

भू धंसान व अवैध उत्खनन की रोकथाम पर बैठक
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): कतरास नागरिक मंच के तत्वावधान में रविवार को भारतीय क्लब कतरास में भू धंसान व अवैध उत्खनन की रोकथाम के लिए परिचर्चा का आयोजन किया जाना है। इसके निमित शुक्रवार को भारतीय क्लब में बैठक हुई। बैठक में नागरिकों ने सुझाव व निदान की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
अवैध उत्खनन करने की हिम्मत कोई नहीं करेगा: जिप अध्यक्ष
जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि
भू धंसान की चपेट में आने वाले लोग किसी के भाई तो किसी का बेटा है। एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते सभी यह ठान लें कि अपने घर व गांव के आसपास अवैध उत्खनन नहीं होने देंगे तो अवैध उत्खनन करने की हिम्मत कोई नहीं करेगा।
एकजुटता के साथ करें विरोध: विजय झा
बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि बीसीसीएल की कोलियरियों में सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ है, जबकि टाटा की कोलियरी में सीआईएसएफ नहीं है। फिर भी टाटा की कोलियरियों से एक ढेला कोयला भी चोरी नही होती है। उन्होंने एकजुट होकर विरोध करने की अपील करते हुए कहा कि बाढ़ कंपनी के समय में माइनिंग कर साठ ( 60 ) फीट का पिलर छोडा गया है । उसी पिलर पर कतरास के अनेकों मार्केट, रानीबाजार , छाताबाद सहित अन्य बाजार टिका हुआ है। अवैध उत्खनन करने वाले लोग उसी पिलर को काटकर खनन कर रहे है।
मौके पर उदय सिंह, अशोक लाल, प्रभात मिश्रा, विनय सिंह, बलराम महतो, संतोष दास, आशू सिंह आदि उपस्थित थे।
