

गांडेय में ‘आदि सेवा केंद्र’ का शुभारंभ
जनजातीय और अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आज गांडेय प्रखंड के मेदनीसारे पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में आदि सेवा केंद्र का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय एवं अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना है। उन्होंने कहा कि जब योजनाएं सुदूरवर्ती गांवों तक समयबद्ध ढंग से पहुंचेंगी और पात्र लाभुकों को उनका लाभ शत-प्रतिशत मिलेगा, तभी इस अभियान की वास्तविक सफलता सुनिश्चित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इसे साकार करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग का सहयोग आवश्यक है। जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की यह पहल ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में एक परिवर्तनकारी कदम साबित होगी। इस अवसर पर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
