अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव कतरासगढ़ स्टेशन पर शुरू
अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव कतरासगढ़ स्टेशन पर शुरू
सांसद चंद्रप्रकाश व विधायक ढुलू ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना
डीजे न्यूज,कतरास, धनबाद : कतरासगढ़ स्टेशन में साप्ताहिक अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस पल का भागी बनने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बाघमारा विधायक ढुलू महतो, डीआर एम कमल किशोर सिन्हा के अलावा काफी संख्या में कतरास कोयलांचलवासी स्टेशन पहुंवे थे। ट्रेन जैसे ही स्टेशन के प्लेटफार्म पर आकर रूकी, लोगों का हुजूम चालक के स्वागत के लिए इंजन की ओर भागे। सांसद चंद्रप्रकाश तथा विधायक ढुलू चालक कक्ष में चढ़े और माला पहनाकर चालक का स्वागत किया। दोनों ने चालक को मिठाई खिलाई। तत्पश्चात सांसद व विधायक ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। इसके पूर्व स्टेशन पहुंचने पर डीआर एम कमल ने सांसद व विधायक को बूके व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बता दें कि उक्त ट्रेन के अलावा कोलकाता मदार अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव 13 सितंबर से कतरासगढ़ में होगा। रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, रांची गोड्डा एक्सप्रेस और पटना हटिया एक्सप्रेस का भी ठहराव कतरासगढ़ स्टेशन पर होगा।
==जल्द पटरी पर दौड़ेगी डीसी ट्रेन: सांसद चंद्रप्रकाश तथा विधायक ढुलू ने पत्रकारों से कहा कि बहुत जल्द ही डीसी ट्रेन इस पटरी पर दौड़ेगी। अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के सवाल पर कहा कि क्षेत्र की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए न ई ट्रेनों के परिचालन का मार्ग सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
==ये थे उपस्थित: रेल अधिकारियों के अलावा सिनिडीह मंडल के भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह, जिप अध्यक्ष के प्रतिनिधि शेखर सिंह, जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार, महेश पासवान, पप्पू सिंह, प्रिंस शर्मा, कंचन चौरसिया आदि।