मंडल कारा में आने वाले हर सामान की होगी स्कैनर से जांच

0

मंडल कारा में आने वाले हर सामान की होगी स्कैनर से जांच

हर महीने वृहद पैमाने पर चलाया जाएगा औचक छापामारी अभियान

डीजे न्यूज, धनबाद  : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने धनबाद मंडल कारा की सुरक्षा को लेकर आज वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 अमर कुमार पांडेय, जेल सुपरीटेंडेंट सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि धनबाद मंडल कारा में आने वाले हर सामान की जेल अधीक्षक के नेतृत्व में स्कैनर से जांच होगी। साथ ही हर महीने मंडल कारा में वृहद पैमाने पर छापामारी अभियान चलाया जाएगा।

उपायुक्त में जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे की समीक्षा करते हुए उसे हमेशा चालू रखने तथा जहां ब्लाइंड स्पॉट है, उसको चिन्हित कर, उसे सीसीटीवी कैमरे की जद में रखने एवं चौबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरा को चालू रखने का निर्देश दिया। उन्होंने जेल परिसर के सभी वार्ड एवं सेल पर विशेष निगरानी रखने तथा मंडल कारा परिसर में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया।

मंडल कारा में बंदियों द्वारा मोबाइल फोन के उपयोग की शिकायत पर उन्होंने बंदी तक मोबाइल फोन पहुंचाने वाले जेल कर्मचारी को चिन्हित कर उसपर कड़ी कार्रवाई करने तथा बंदियों से मिलने आने वाले मुलाकातियों की विशेष सूची तैयार करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त में जेल की विद्युत व्यवस्था, हाई मास्ट लाइट, अलार्म सिस्टम, नियमित रूप से मॉक ड्रिल करने, पानी, बंदियों की पढ़ाई-लिखाई, वैसे बंदी जो प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होना चाहते है इत्यादि की समीक्षा की।

 

इसके बाद उन्होंने होमगार्ड की समीक्षा की। होमगार्ड में भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों की लंबित स्क्रूटनी को दस दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *