



दाड़दाहा की टीम बनी विजेता
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): एसएसएमएमए क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर दाड़दाहा फुटबॉल क्लब ने कब्जा जमा लिया। दो दिनी प्रतियोगिता में बुधवार को खेले ग ए फाइनल मैच में विजेता टीम ने सरना फुटबॉल क्लब को 1-0 से पराजित कर दिया। फाइनल मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने उत्साहवर्धक प्रदर्शन किया। खेल के अंतिम क्षण में दाड़दाहा ने एक गोल दाग कर अपनी बढ़त बना ली। खेल खत्म होने तक यह बढ़त बरकरार रखा। सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो एवं भाकपा माले नेता अंबुज मंडल ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल लोगों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए जरूरी है। सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्यों का योगदान रहा।

