रंगारंग कार्यक्रम के साथ मना केकेएलएम स्कूल का स्थापना दिवस
रंगारंग कार्यक्रम के साथ मना केकेएलएम स्कूल का स्थापना दिवस
बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी के कोलहर स्थित कृष्ण किशोर लाल मेमोरियल स्कूल का 15 वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। विद्यालय के 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टुंडी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुजूर के हाथों अच्छे परफॉर्मेंस करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अनिल कुजूर ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराना विद्यालय की पहचान है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े विद्यालयों में 90% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को उठाकर आगे बढ़ाया जाता है जो आसान है जबकि ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे विद्यालयों में शून्य को उठाकर आगे बढ़ाया जाता है जो कठिन काम है। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बड़े बड़े स्कूलों के बच्चों के समतुल्य तैयार कर रहा है। इसके लिए विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।
यहां से पास आउट कई छात्र अच्छे-अच्छे संस्थानों में नौकरी भी कर रहे हैं एवं नामचीन संस्थानों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्थानीय मुखिया विजय मंडल व भाजपा नेता गोपाल पांडेय ने भी विद्यालय परिवार की सराहना की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं भगवान कृष्ण तथा कृष्ण किशोर लाल जिनके नाम पर विद्यालय संचालित है के चित्र पर पुष्पांजलि एवं पुष्पमाला अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रिंसिपल प्रशांत कुमार सिन्हा, मिथिलेश झा सरिता वर्मा, शगुफ्ता शाहीन, रंजीता देवी, संजीवन कुमार, सुजीत यादव, गौतम सिन्हा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।