रेलवे ने शुरू की स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की योजना
रेलवे ने शुरू की स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की योजना
11 रेलवे स्टेशनों में अस्थाई स्टाल के लिए कर सकते हैं आवेदन
डीजे न्यूज, धनबाद : एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए धनबाद मंडल के 11 स्टेशनों पर अस्थाई तौर पर 15 दिनों की अवधि के लिए वरीयता के आधार पर स्टाल आवंटित किया गया है। स्टेशनों में धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, बरकाकाना, लातेहार, टोरी, डाल्टनगंज, रेनुकुट, चोपन एवं सिंगरौली शामिल है।
इसके अलावा जल्द ही मंडल के 15 अन्य स्टेशनों हजारीबाग रोड, परसाबाद, पहाड़पुर, प्रधानखांटा, तेतुलमारी, कतरासगढ़, चन्द्रपुरा, राँची रोड, गोमिया, खलारी, पतरातू, बरवाडीह, गढ़वा रोड, गढ़वा, नगर उंटारी पर भी अस्थायी तौर पर 15 दिनों की अवधि के लिए वरीयता के आधार पर ट्रॉली आवंटित किए जाएंगे l इस बाबत संबंधित स्टेशन प्रबंधक एवं खंड के वाणिज्य निरीक्षक से संपर्क किया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए उक्त स्टेशनों पर आवेदन करना होगा।