पीएम के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, 90 यूनिट रक्त संग्रह

Advertisements

पीएम के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर,
90 यूनिट रक्त संग्रह
डीजे न्यूज, धनबाद: सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत धनबाद के विधायक राज सिन्हा के जगजीवन नगर स्थित आवासीय कार्यालय में बुधवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया और मानवता की सेवा के लिए अपना योगदान दिया। उद्घाटन भाजपा धनबाद महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को विधायक राज सिन्हा ने सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया। शिविर में 90 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।
इस अवसर पर विधायक राज ने कहा कि आज अद्भुत संयोग है‌ हम शिल्पकार , निर्माण व सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा -अर्चना कर रहे है और  भारत वर्ष नए भारत के रूप में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में उभरा है। आज विश्व के सबसे संपन्न राष्ट्र अमेरिका को भी भारत चुनौती देने में सक्षम है। हमारा भारत शक्तिशाली राष्ट्र बना है और इसके शिल्पकार निर्माणकर्ता निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना है और मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। रक्तदान मानवता की सेवा के लिए लोगों को प्रेरित करता है।
मौके पर जिला महामन्त्री मानस प्रसून, जिला मंत्री रीता यादव, नरेंद्र त्रिवेदी, प्रियंका देवी  जिला मंत्री सह मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप मंडल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नित्यानंद मंडल, मंडल अध्यक्ष राजाराम दत्ता, संजय कुशवाहा, उचित महतो, मनोज मालाकार, दिलीप सिंह, निर्मल प्रधान, सत्येंद्र ओझा, किरण सिंह, गीता सिंह, मनोज गुप्ता, मौसम सिंह, अरुण सिंह, बबलू सिंह, बबलू फरिदि, अमित सिंह उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top