

सांसद ढुलू के प्रश्न पर कोयला एवं खान मंत्रालय ने दिया जवाब,
पर्वतपुर सेंट्रल कोल ब्लॉक से कोयला उत्पादन होगी जल्द शुरू
डीजे न्यूज, धनबाद: लोकसभा में नियम 377 के तहत धनबाद सांसद ढुलू महतो द्वारा पर्वतपुर सेंट्रल कोल ब्लॉक से कोयला उत्पादन में हो रही देरी के मामले को उठाया गया था। इस पर कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सांसद को पत्र लिखकर विस्तृत जानकारी दी है।
मंत्रालय द्वारा दिए जवाब पत्र में कहा है कि पर्वतपुर सेंट्रल कोल ब्लॉक को जिंदल स्टील (JSWSL) को पुनः आवंटित किया गया है। यह ब्लॉक आंशिक रूप से ओएनजीसी को आवंटित कोल बेड मिथेन (CBM) ब्लॉक से ओवरलैप करता है। इसीलिए सीबीएम और कोयला दोनों के समानांतर एवं सुरक्षित दोहन के लिए ओएनजीसी और जिंदल स्टील के बीच सह-विकास समझौता किया गया है।
कोल ब्लॉक को ब्लॉक-1 और ब्लॉक-2 में विभाजित किया गया है। ब्लॉक-1 ओएनजीसी को तथा ब्लॉक-2 जिंदल स्टील को आवंटित किया गया है। 12 अगस्त 2025 को बोकारो में दोनों संस्थानों के बीच समझौता संपन्न हो चुका है। जिंदल स्टील द्वारा जिला खनन पदाधिकारी से खनन पट्टे के निष्पादन हेतु अनुरोध किया गया है। इन प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के बाद उत्पादन प्रारंभ होगा और इससे प्रभावित श्रमिकों के लिए पुनः रोजगार सुनिश्चित होगा, साथ ही स्थानीय जनता के लिए नए अवसर सृजित होंगे।
उत्पादन शीघ्र हो ताकि स्थानीय श्रमिकों और जनता को मिले लाभ : ढुलू महतो
धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा है कि लोकसभा में यह मुद्दा इसलिए उठाया था क्योंकि क्षेत्र में कोयला उत्पादन में देरी से रोजगार और विकास प्रभावित हो रहे हैं। अब कोयला मंत्री द्वारा दिए गए इस स्पष्ट जवाब से स्थिति साफ हो गई है। मंत्रालय से आग्रह करता हूँ कि उत्पादन शीघ्र शुरू हो, ताकि स्थानीय श्रमिकों और जनता को जल्द लाभ मिल सके।
