

प्रतापपुर में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, महिला समेत आठ घायल
डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) :
प्रतापपुर गांव में मंगलवार सुबह सरकारी खास गर मजरुआ जमीन पर कब्जे को लेकर ग्रामीण और अतिक्रमणकारियों के बीच बड़ा विवाद हो गया। घटना के दौरान दोनों पक्षों में तलवार चली और मिर्च पाउडर फेंका गया, जिससे महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें दो लोगों की उंगलियां भी कटकर अलग हो गईं।
सूचना मिलते ही बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज और भरकट्टा ओपी के एएसआई जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दो तलवार बरामद की और मनीष यादव व किशोर यादव को हिरासत में लिया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कैंप कर दी गई है।
घायलों में सुरेंद्र प्रसाद यादव (53), लालू यादव (55), दिनेश यादव (32), भोला महतो (70), रुकनी देवी (70), प्रमिला देवी (55), सहदेव यादव (42) और उनकी मां जशोदा देवी (60) शामिल हैं। सभी का इलाज बिरनी सीएचसी में किया गया, जहां से सात को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि सहदेव यादव और उसके समर्थक सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे। रोकने पर तलवार से हमला किया गया। वहीं सहदेव यादव का कहना है कि वह अपनी ही जमीन पर काम कर रहे थे, तभी ग्रामीण मारपीट करने आ गए।
घटना पर सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और इसे पुलिस-प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताया। उन्होंने मांग की कि अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
सीओ संदीप मधेसिया ने कहा कि विवादित जमीन की जमाबंदी रद्द करने और कार्य रोकने का आदेश पहले ही एसडीएम कार्यालय को भेजा गया था तथा 16 सितंबर को निषेधाज्ञा भी लग चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
