

शिकायतों के निवारण के लिए ऑनलाइन पोर्टल का करें उपयोग : उपायुक्त नमन प्रियेश
डीजे न्यूज, देवघर :
जिलावासियों को शीघ्र, सुलभ और न्यायसंगत समाधान उपलब्ध कराने को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की शिकायतों के निवारण हेतु कई पोर्टल संचालित किए जा रहे हैं। इन पोर्टलों के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है, उसकी स्थिति ट्रैक कर सकता है और आवश्यक होने पर अपील भी कर सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि पारिशोधन पोर्टल, झारभूमि (लैंड डिमार्केशन), खाद्य सार्वजनिक वितरण लोक शिकायत प्रबंधन प्रणाली (PGMS), राज्य खाद्य आयोग पोर्टल, भारत सरकार का पीजी पोर्टल (CP Grams) तथा उपायुक्त कार्यालय का ई-मेल प्रमुख माध्यम हैं, जिनके जरिए लोग शिकायत दर्ज कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इन पोर्टलों का उद्देश्य है कि हर नागरिक को समय पर और न्यायसंगत समाधान मिल सके तथा जिला प्रशासन की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो।
