

दवा दुकान खोलने में फार्मेसी डिग्री की अनिवार्यता को खत्म करने पर विचार : इरफान अंसारी
जामताड़ा में लगा स्वास्थ्य महाकैंप, स्वास्थ्य मंत्री ने खुद की मरीजों की जांच
डीजे न्यूज, जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से जामताड़ा में रन फॉर विजन और मेगा नेत्र सह सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर मंगलवार को लगाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी, डीसी रवि आनंद, एसपी राजकुमार मेहता और अन्य अतिथियों ने किया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों की जांच की और विभिन्न स्टाल का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज का दिन जामताड़ा जिले के लिए गौरव का दिन है क्योंकि यहां बड़ा स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ है।
अंसारी ने घोषणा की कि दवा खरीदने की समस्या दूर करने के लिए राज्यभर में सरकारी दवा दुकानें खोली जाएंगी। पहले चरण में 700 दुकानें खुलेंगी। बाद में संख्या बढ़ाकर 3000 दुकानें करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि दवा दुकान खोलने में फार्मेसी डिग्री की अनिवार्यता को खत्म करने पर भी विचार हो रहा है।
सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग पर जोर
शिविर में सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई। सिविल सर्जन डा. आनंद मोहन सोरेन ने बताया कि इस बीमारी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। समय पर जांच से इलाज आसान होगा, इसके लिए जिले में विशेष मशीन मंगाई गई है।
नेत्र जांच और आयुष्मान भारत के तहत इलाज
कश्यप आई हास्पिटल, रांची के चिकित्सकों ने नेत्र रोग जांच की
आइएमए वूमेन डाक्टर विंग की अध्यक्ष और कश्यप आई हॉस्पिटल की प्रमुख भारतीय कश्यप ने कहा कि चिन्हित मरीजों का इलाज रांची में आयुष्मान भारत योजना के तहत निश्शुल्क कराया जाएगा।
बच्चों और अधिकारियों ने लगाई दौड़
रन फॉर विजन कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ स्वास्थ्य मंत्री, उपायुक्त, एसपी और सिविल सर्जन ने भी दौड़ लगाई और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई।
