अस्पताल केवल इलाज का स्थान नहीं, बल्कि मानवता और करुणा का मंदिर : राज्यपाल

Advertisements

अस्पताल केवल इलाज का स्थान नहीं, बल्कि मानवता और करुणा का मंदिर : राज्यपाल
डीजे न्यूज, देवघर :
एम्स देवघर की छठी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में मंगलवार को माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार शामिल हुए। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राज्यपाल ने एम्स परिवार को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह केवल एक संस्थान का वार्षिकोत्सव नहीं, बल्कि “सेवा, समर्पण और संकल्प की उस यात्रा का उत्सव है, जिसने स्वास्थ्य और आशा की नई किरण जगाई है।”

राज्यपाल ने कहा कि एम्स देवघर 270 एकड़ में फैला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है, जिसमें 750 बेड, अत्याधुनिक डायग्नॉस्टिक सुविधाएं, शोध केंद्र और अनुभवी संकाय मौजूद है। यहाँ न केवल झारखंड बल्कि बिहार और पश्चिम बंगाल के भी हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सात लाख से अधिक मरीज यहाँ की ओपीडी सेवाओं से लाभान्वित हो चुके हैं।

उन्होंने कहा – “सफेद कोट केवल परिधान नहीं है, बल्कि मानवता की सेवा, करुणा और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ है। एक डॉक्टर की संवेदनशीलता और स्नेह कभी-कभी मरीज के लिए सबसे बड़ी दवा बन जाती है। अस्पताल को मानवता और करुणा का मंदिर बनाना चाहिए।”

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” का उल्लेख करते हुए कहा कि एम्स देवघर स्वास्थ्य सेवाओं को हर वर्ग तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभा रहा है और विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करने में सहयोगी बनेगा।
कार्यक्रम में सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने एम्स की उपलब्धियों को रेखांकित किया, जबकि निदेशक ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top