

11 दिन के बाद मजदूरों का धरना खत्म,
19 सितंबर से मजदूरों को काम नहीं मिला तो ठप करेंगे परिवहन: अभिषेक सिंह
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): संयुक्त मोर्चा के द्वारा कुजामा नया कांटा घर के समीप दिया जा रहा धरना 11 दिन के बाद समाप्त हो गया। मोर्च की मांगों को लेकर लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन और जनता मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंह की बीच वार्ता हुई। धरनास्थल पर पहुंचे अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि 19 सितंबर को लोडिंग पॉइंट पर जो ट्रक लगेगा उसमें यहां से निकाले गए मजदूरों को काम नहीं मिला तो उसी दिन से आउटसोर्सिंग और सारा डिस्पैच ट्रांसपोर्टिंग को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा काम है मजदूरों को हक और अधिकार दिलाना। यदि उससे वंचित किया गया तो चाहे जो भी लोग हो हम लोग उसको चलने नहीं देंगे। जो पहले से काम करता था उसको काम देना होगा नहीं तो सारा काम बंद कर दिया जाएगा। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के क्षेत्रीय सचिव शिवकुमार सिंह ने कहा कि कुछ तथाकथित लोग हाथ में लाल झंडा लेकर मजदूरों का शोषण कर रहे हैं। उनका मकसद रंगदारी करना है जो नहीं होने देंगे। पूरे क्षेत्र का चक्का जाम कर देंगे।
बताते हैं कि बीते 4 सितंबर से संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूर धरना दे रहे थे। मौके पर अजय कुमार सिंह, प्रीतम रवानी, निवर्तमान पार्षद रवींद्र प्रसाद, रत्नेश यादव, सुरेश भुइयां, आलोक राज, कुंदन पासवान , लाला कुमार, राजेश भुइया, सुरेंद्र पासवान, मोहन भुइया थे।
