

सरिया पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी : चोरी कांड में दो गिरफ्तार, पांच अपराधी अब भी फरार
डीजे न्यूज, सरिया (गिरिडीह) : सरिया थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ में 21 अगस्त को कैलाश मंडल के घर में हुए लाखों की चोरी मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सोमवार को दो और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल भी जब्त किए गए। इसकी जानकारी सरिया एसडीपीओ धनंजय राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
उन्होंने बताया कि इस चोरी कांड में कुल नौ लोगों की संलिप्तता सामने आई है। इससे पहले मुख्य आरोपी नागेश्वर मंडल उर्फ नागो मंडल (नगरकेश्वरी निवासी) और प्रदीप पासवान (चकाई, बिहार निवासी) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं सोमवार को पुलिस ने सुदेश पासवान (डोमचांच, कोडरमा निवासी) और मदन पंडित उर्फ चिंतामणि पंडित (बरवाडीह, सरिया निवासी) को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि चोरी के दिन वे लोग 6 लाख रुपये नगद, एक सोने का मंगलसूत्र, चार अंगूठी, एक हनुमान छपा लॉकेट और कपड़ों से भरा बैग ले गए थे। कपड़े का बैग जंगल में फेंक दिया गया जबकि सोने के गहने बिहार की एक दुकान में बेच दिए। सभी चोरों को इस वारदात से करीब 75-75 हजार रुपये का हिस्सा मिला।
एसडीपीओ ने बताया कि सुदेश पासवान पहले भी 2021 में केसवारी स्थित यूको बैंक डकैती और कई अन्य मामलों में शामिल रहा है तथा कई बार जेल जा चुका है।
फिलहाल इस चोरी कांड में शामिल पांच अपराधी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
