त्योहारों पर यात्रियों को बड़ी राहत, हजारीबाग रोड स्टेशन पर रुकेगी गांधीधाम-सियालदह स्पेशल

Advertisements

त्योहारों पर यात्रियों को बड़ी राहत, हजारीबाग रोड स्टेशन पर रुकेगी गांधीधाम-सियालदह स्पेशल

डीजे न्यूज, सरिया (गिरिडीह) : आगामी त्यौहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा एवं सुगम आवागमन के लिए रेलवे ने गांधीधाम–सियालदह स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने की घोषणा की है। धनबाद रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक मो. इकबाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस ट्रेन का ठहराव सरिया स्थित हजारीबाग रोड स्टेशन पर भी किया गया है।

ट्रेन का परिचालन अप दिशा में 17 सितंबर, 24 सितंबर, 1 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को होगा, जबकि डाउन दिशा में 20 सितंबर, 27 सितंबर, 4 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को किया जाएगा।

इस ट्रेन के संचालन से गिरिडीह और आसपास के यात्रियों को विशेषकर त्योहारों के समय अहमदाबाद, गांधीधाम, कोटा और गुजरात-राजस्थान के अन्य शहरों तक पहुंचने में सहूलियत होगी। यह क्षेत्र कोटा में पढ़ाई और गुजरात के विभिन्न शहरों में रोजगार कर रहे सैकड़ों प्रवासियों का घर है।

स्थानीय लोगों ने ट्रेन के ठहराव को लेकर रेलवे प्रशासन को धन्यवाद देते हुए इसे त्योहारों पर एक बड़ी राहत बताया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top