

गिरिडीह में बढ़ी पुलिस की मनमानी, 23 को उपायुक्त कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन : राजकुमार यादव
जमीन लूट और भ्रष्टाचार पर माले उठाएगी आवाज
डीजे न्यूज, गिरिडीह : भ्रष्टाचार, पुलिस की ज्यादती और जनमुद्दों को लेकर भाकपा (माले) 23 सितंबर को जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेगी। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को पपरवाटांड़ड स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान महासभा के नेता पूरन महतो ने की जबकि मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक राजकुमार यादव शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व विधायक यादव ने कहा कि जिलेभर में पुलिस की मनमानी बढ़ी है और थानों में आम लोगों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है। सूर्या हांसदा एनकाउंटर, हाजत में मौत, जल-जंगल-जमीन की लूट, विस्थापन आयोग और पेसा कानून जैसे गंभीर विषयों पर सरकार को पहल करनी चाहिए। यदि सरकार चुप रही तो आंदोलन के जरिए जनता की आवाज बुलंद की जाएगी। माले के जिला सचिव अशोक पासवान ने आरोप लगाया कि जिले में सरकारी कार्यों में व्यापक लूट जारी है। जिला कमेटी सदस्य शंकर पांडेय ने भी कहा कि विभागों में भ्रष्टाचार पर जिला प्रशासन को रोक लगानी चाहिए। माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि जिले के विभिन्न विभागों के कामकाज की जांच पार्टी खुद करेगी।
बैठक में असंगठित मजदूर मोर्चा के केंद्रीय सचिव कन्हाई पांडे और नागेश्वर महतो ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में विकास योजनाओं की रफ्तार बहुत धीमी है। मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना पर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए। बैठक में प्रखंड सचिव मसूदन कोल, किशोर राय, पवन यादव, कन्हैया सिंह, लोकल कमेटी सचिव राज कुमार राय, भीम कोल, लखन कोल, गुलाब कोल, दिलीप राय, नौशाद आलम, मोहम्मद मझहर, मोहम्मद इकराम, आदर्श, अनुज कुमार क्रांतिकारी, चुन्नू तबारक आदर्श समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक के अंत में जनता से आह्वान किया गया कि 23 सितंबर को सभी लोग अपने-अपने आवेदन पत्र लेकर डीसी कार्यालय के समक्ष एकत्रित हों।
