Advertisements


जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद के समाजसेवियों का दल सोमवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित आदिवासी बहुल गांव जिलिडसेरेंज पहुंचा। यहां के 60 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री, पढ़ाई से संबंधित नूतन कपड़े, केक, बिस्किट, चॉकलेट का वितरण किया। दल में राबिन चटर्जी, समरजीत घोष, तपन कुमार चक्रवर्ती, विजय रवानी, नील कमल खवास, अजय चौधरी,वआशीष कुमार कुंडू, राजेश कुमार प्रसाद, अंजन कुमार सेन, सुमिता घोष, तपन कुमार चक्रवर्ती शामिल थे।
