Advertisements


विनोद जयंती पर नटवा नाच-झांकी आयोजित करने का निर्णय
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बीबीएम इंटर कॉलेज विकास समिति बलियापुर की बैठक सोमवार को कॉलेज प्रांगण में हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक आनंद महतो ने की। झारखंड के पुरोधा पूर्व सांसद स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की जयंती पर आगामी 23 सितंबर को कॉलेज प्रांगण आयोजित होने वाले उनकी जयंती कार्यक्रम को संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर बलियापुर बाजार चौक से कॉलेज प्रांगण तक सांस्कृतिक नटवा नाच के साथ झांकी व पदयात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व विधायक आनंद महतो, समिति के कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल, संतोष रवानी, गुरुचरण सिंह, काशीनाथ मंडल, डॉ राकेश कुमार महतो, अकबर अली खान, काजी बशीर अहमद, विशेश्वर महतो आदि थे।
