फुटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी और कुश्ती खिलाड़ियों का किया जाएगा चयन

Advertisements

फुटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी और कुश्ती खिलाड़ियों का किया जाएगा चयन

जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 18 और 19 सितंबर को

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, रांची की ओर से आयोजित “प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2025-26” का जिला स्तरीय आयोजन 18 और 19 सितंबर को गिरिडीह +2 उच्च विद्यालय के खेल मैदान (ब्यूटी फील्ड) में किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी और कुश्ती जैसे खेलों में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को 24 और 25 सितंबर को रांची में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को आगे चलकर आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र, J.S.S.P.S. प्रशिक्षण केंद्र, खेलगांव रांची एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश का मौका मिलेगा। इन केंद्रों में खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, सुविधाएं और अनुशासित माहौल उपलब्ध कराया जाएगा।

पात्रता मानदंड

आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र एवं J.S.S.P.S. प्रशिक्षण केंद्र के लिए आयु सीमा 10 से 14 वर्ष।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए आयु सीमा 16 से 22 वर्ष तथा राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर पदक प्राप्त खिलाड़ी ही पात्र होंगे।

वैध जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और 2 पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य होंगे।

चयन प्रक्रिया Battery Test (NSTC Norms) और Specific Skill Test के आधार पर होगी।

प्रतिभागियों से अपील की गई है कि वे अपने आवेदन पत्र और आवश्यक खेल किट के साथ आयोजन स्थल पर उपस्थित हों। खाली आवेदन पत्र आयोजन स्थल पर भी उपलब्ध रहेंगे।

जिला प्रशासन ने खिलाड़ियों, अभिभावकों, कोचों और खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है ताकि गिरिडीह की खेल प्रतिभा को नई ऊँचाइयाँ मिल सकें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top