निमियाघाट में बड़ी कार्रवाई : 20 हजार लीटर कच्चा स्पिरिट जब्त, झारखंड-बिहार के पांच गिरफ्तार

Advertisements

निमियाघाट में बड़ी कार्रवाई : 20 हजार लीटर कच्चा स्पिरिट जब्त, झारखंड-बिहार के पांच गिरफ्तार
एटीएस, मध्य निषेध इकाई और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मिली सफलता
डीजे न्यूज, गिरिडीह : अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस और एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक चले संयुक्त छापेमारी अभियान में रांची एटीएस, पटना मध्य निषेध इकाई और निमियाघाट पुलिस ने हेठनगर के पास एक होटल से करीब 1040 गैलन (लगभग 20,000 लीटर) कच्चा स्पिरिट बरामद किया है। इस दौरान होटल मालिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं एक स्कॉर्पियो (JH10 AV 2105) और एक कार (JH10 AP 3398) को भी जब्त कर लिया गया।

जुलाई की बरामदगी से मिला सुराग
सूत्रों के अनुसार, जुलाई माह में नालंदा के बिना थाना क्षेत्र से पकड़े गए एक वाहन से पुलिस को इस गोरखधंधे की जानकारी मिली थी। उसी कड़ी में जांच आगे बढ़ाते हुए एटीएस और मध्य निषेध इकाई की टीम ने निशानदेही पर गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र स्थित होटल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल मालिक बबलू महतो, मैनेजर मनोज महतो, बरही निवासी सुनील कुमार, नवादा के मिथुन पासवान और नालंदा के योगेंद्र महतो को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने संभाली आगे की कार्रवाई
एटीएस की टीम बरामद माल और गिरफ्तार आरोपियों को निमियाघाट पुलिस के सुपुर्द कर लौट गई। फिलहाल थाना पुलिस जब्त किए गए वाहनों और स्पिरिट की गिनती सहित कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं।
इस छापेमारी अभियान में निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, एसआई सत्येंद्र कुमार, उमर खान, दयाल महतो सहित थाना बल की सक्रिय भूमिका रही।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top