प्राथमिक शिक्षक संघ करेगा राजभवन मार्च, टेट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर होगी पुनर्विचार याचिका

Advertisements

प्राथमिक शिक्षक संघ करेगा राजभवन मार्च, टेट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर होगी पुनर्विचार याचिका

डीजे न्यूज, रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (AJPTA)की राज्य समिति की बैठक रविवार को रांची में आयोजित हुई। बैठक में संगठन के चुनाव, शिक्षकों की समस्याओं और टेट अनिवार्यता से जुड़े मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संघ ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के प्रतिकूल निर्णय के खिलाफ इसी माह पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी और इसके लिए राज्यभर से शिक्षकों का सहयोग जुटाया जा रहा है।

18 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन, 20 को राजभवन मार्च

बैठक में तय हुआ कि 18 सितंबर को राज्यभर के शिक्षक अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर उपस्थित होकर डीसी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद 20 सितंबर को रांची में विशाल राजभवन मार्च का आयोजन किया जाएगा। शिक्षक सीधे महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराएंगे।संघ ने यह भी घोषणा की कि MACP को जल्द से जल्द शिक्षकों पर लागू कराने के लिए मुख्य सचिव से मुलाकात कर अपना पक्ष मजबूती से रखा जाएगा।

वरिष्ठ पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

बैठक में सेवानिवृत्त जिलाध्यक्ष लोहरदग्गा मणी उरांव और खूंटी जिलाध्यक्ष संजय कंडुलना को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष उत्तील यादव, प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद, उपाध्यक्ष हरे कृष्णा चौधरी, रांची जिलाध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा समेत विभिन्न जिलों और प्रमंडलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top