

छात्रों और नौजवानों पर लगातार हमला कर रही मोदी सरकार : राजकुमार यादव
तिसरी में इंकलाबी नौजवान सभा का प्रखंड सम्मेलन संपन्न
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : रविवार को बरनवाल धर्मशाला में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) का दूसरा प्रखंड सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देकर हुई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव और आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनू पांडे मौजूद रहे।
मोदी सरकार पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव का हमला
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि देश में भाजपा की मोदी सरकार छात्रों और नौजवानों पर लगातार हमला कर रही है। रेलवे, बीसीसीएल और सीसीएल जैसे संस्थानों में नौकरियां समाप्त कर दी गई हैं और युवाओं को ठेके पर काम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की शहादत इंटेलिजेंस की विफलता को दर्शाती है, लेकिन सरकार इन मुद्दों से ध्यान हटाकर समाज को धर्म और जाति में उलझा रही है।
23 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का गठन
सम्मेलन में आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनू पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव के दौरान गिरिडीह-कोडरमा की जनता से वादे किए थे, लेकिन नाइजर में बंधक बने बगोदर के पांच प्रवासी श्रमिकों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। कार्यक्रम में 23 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। इसमें प्रकाश यादव को प्रखंड अध्यक्ष, रोहित यादव को सचिव, दिनेश सोरेन को उपाध्यक्ष, विकास कुमार को संयुक्त सचिव और सोनू यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया। मौके पर माले प्रखंड सचिव मुन्ना राणा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
