हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि हमारी राष्ट्रीय पहचान : जुगनू मिंज 

Advertisements

हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि हमारी राष्ट्रीय पहचान : जुगनू मिंज 

जामताड़ा में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर कार्यशाला और परिचर्चा आयोजित 

डीजे न्यूज, जामताड़ा : राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय सभागार में कार्यशाला एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज ने की। यह आयोजन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद के निर्देश पर किया गया।

परिचर्चा को संबोधित करते हुए मिंज ने कहा कि हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि हमारी राष्ट्रीय पहचान है। यह भाषा भारतीय संस्कृति और परंपरा से जोड़ने का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि विश्व में हिंदी तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है और इसके प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी हम सभी की है।

अधिकारियों और बच्चों को दिलाई गई हिंदी प्रचार-प्रसार की शपथ

कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य हिंदी के प्रचार-प्रसार और संवर्द्धन को बढ़ावा देना है। उन्होंने बच्चों से हिंदी पर प्रश्नोत्तरी कर उनकी प्रतिभा की सराहना की।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए ने अधिकारियों, कर्मियों और स्कूली बच्चों को हिंदी भाषा के प्रयोग, प्रचार और प्रसार के लिए सदैव प्रयासरत रहने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडैत सहित अधिकारी, कर्मी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोमा खंडैत के अलावा अन्य अधिकारी, स्कूली बच्चे एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मी मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top