Advertisements


माताओं ने की पुत्र के दीर्घायु होने की कामना
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):जितिया का त्यौहार रविवार को बलियापुर क्षेत्र में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया। जितिया के उपवास के मौके पर शाम को व्रती माताओ ने जितिया स्नान कर पारंपरिक विधि विधान के साथ जितिया डाल की पूजा की। इस दौरान व्रती माताओ ने अपने पुत्र की दीर्घायु की कामना की। यह पर्व माताएं अपने पुत्र की सलामती हेतु आयोजित करती है। विभिन्न गांव के पूजा स्थलों पर झूमर नाच का आयोजन भी किया गया।
