Advertisements


पुरुलिया ने आद्रा को हराया
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): विश्वनाथ क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। जोड़ापोखर बस्ती स्थित पीला मैदान में खेले ग ए फ़ाइनल मुकाबले में जय बजरंग क्लब पुरुलिया की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम ने सोमनाथ क्लब आद्रा को 1-0 से पराजित किया। श्रमिक नेता सन्तोष महतो ने विजेता, उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। मौके पर हिमांशु महतो, पूर्व पार्षद चंदन महतो, श्रीकांत महतो, अभिमन्यु महतो, कालीचरण महतो, किशोर महतो, क्लब के सचिव मुकेश महतो, अध्यक्ष बुलेट महतो, संदीप महतो, शंकर महतो, विशाल महतो, अनूप महतो, परेश महतो आदि उपस्थित थे।
