पांच एमटी सोलर कोल्ड रूम के लिए चार पैक्स का चयन

0
IMG-20230901-WA0005

पांच एमटी सोलर कोल्ड रूम के लिए चार पैक्स का चयन

डीजे न्यूज, धनबाद : 

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को 5 एमटी क्षमता के सौर ऊर्जा चालित मिनी कोल्ड रूम के निर्माण के लिए चार पैक्स तथा क्ष वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में नोडल पैक्स / व्यापार मंडल को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने के लिए चार पैक्स का चयन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

5 एमटी क्षमता के सौर ऊर्जा चालित मिनी कोल्ड रूम के लिए कलियासोल प्रखंड के सिमुदान पैक्स (प्रस्तावित नाम उरमा पैक्स), निरसा प्रखंड के घाघरा पैक्स, बलियापुर के रघुनाथ पैक्स तथा टुंडी प्रखंड के केशका राजाभिट्टा पैक्स लिमिटेड का चयन किया गया।

 

वहीं नोडल पैक्स / व्यापार मंडल को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने के लिए तोपचांची के ब्रह्मणडीहा पैक्स, गोविंदपुर के गोविंदपुर पैक्स, बलियापुर के रघुनाथपुर पैक्स तथा निरसा के निराशा चट्टी पैक्स का चयन किया गया।

बैठक में विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो ने शिक्षित बेरोजगार सहयोग समितियां को रोजगार उपलब्ध कराने तथा लोगों की राशि लेकर फरार हो जाने वाले पैक्स संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

 

सहयोग समितियां को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त ने बीसीसीएल के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया।

बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, विधायक झरिया के प्रतिनिधि केडी पांडेय, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा व अन्य लोग मौजूद थे

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *