

वरिष्ठ पत्रकार इम्तियाज अहमद का निधन, सोमवार को होंगे सुपुर्द ए खाक
डीजे न्यूज, धनबाद : वासेपुर स्थित मारूफगंज निवासी समाजसेवी सह आवाज अखबार के वरीय उप संपादक इम्तियाज अहमद का निधन हो गया है। वे 63 वर्ष के थे। उन्होंने रविवार को रांची के रिम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। तत्पश्चात उनके पार्थिव शरीर को धनबाद स्थित उनके आवास पर लाया गया। वे अपने पिछे भरा पुरा परिवार छोड़ कर चले गए। वहीं परिजन का रो रो कर कर बुरा हाल है। स्व इम्तियाज अहमद के देहांत की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। उनके घर पर सांत्वना देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी लोग इस खबर को सुन कर हत्प्रभ थे। वहीं मौके पर उनके छोटे भाई पत्रकार सरफराज नवाज ने बताया की 15 सितंबर को उनके बड़े भाई स्व इम्तियाज अहमद की जनाजे की नमाज दोपहर के दो बजे शमशेर नगर ईदगाह मे अदा की जाएगी और उसके बाद वहीं के कब्रिस्तान मे उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। सरफराज नवाज ने सभी लोगों से इस मौके पर शामिल होने और स्व इम्तियाज अहमद के हक मे दुआ करने की अपील की है।
