प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गिरिडीह में बढ़ी तुरी समाज की सक्रियता

Advertisements

प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गिरिडीह में बढ़ी तुरी समाज की सक्रियता

चिंतन शिविर में समाज को जागरूक करने व संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर मंथन 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : रविवार को बस स्टैंड स्थित अंबेडकर भवन में तुरी समाज का एक दिवसीय चिंतन शिविर बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद तुरी ने की, जबकि संचालन तुलसी तुरी ने किया।

शिविर में समाज की मजबूती, संगठनात्मक एकजुटता और आने वाले दिनों में होने वाले प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य उद्देश्य पूरे प्रदेश में तुरी समाज को जागरूक करना, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना रहा।

कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए समाज के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। इनमें कृष्ण तुरी, कमलेश राम, उमेश तुरी, सागर मिर्धा, राजेंद्र मिर्धा, भानू उदय तुरी, शंकर तुरी, धनेश्वर तुरी, पुनीत तुरी, संजय तुरी, राजकुमार दयाल, सूर्यदेव तुरी, शिबू तुरी, हीरामणि तुरी, रोहित तुरी, आज़ाद तुरी, तारकेश्वर तुरी, मोहन तुरी, दिनेश तुरी, अजय तुरी, पवन तुरी, मंटू तुरी, देवन्ती भारती सहित सैकड़ों समाजसेवी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top