उपायुक्त ने की झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार की समीक्षा

0

उपायुक्त ने की झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार की समीक्षा

डीजे न्यूज, धनबाद  : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता मे बुधवार को समाहरणालय सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जेआरडीए के तहत चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं की समीक्षा की गई।

 

उपायुक्त वरुण रंजन ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की अद्यतन स्थिति एवं पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुए कार्य की जानकारी जेआरडीए के संबंधित पदाधिकारी एवं बीसीसीएल पदाधिकारी से ली।

उपायुक्त वरुण रंजन द्वारा जेआरडीए की एसओपी, लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) एवं नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) की सत्यापन स्थिति, सर्वे वेरीफिकेशन, आवंटन एवं स्थानांतरण, टाउनशिप एरिया के विकास, जमीन संबंधित समस्याएं, हाई रिस्क साइट्स, आवंटन, पुवर्नास, प्रपोज इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई बिंदुओं पर हुए प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होंने इससे संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान जेआरडीए पदाधिकारी ने शॉपिंग कांप्लेक्स के 60 दुकानों के अलॉटमेंट, सामुदायिक भवन को सौंपने, हाउस अलॉटमेंट, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय निर्माण से संबंधित आ रही समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त द्वारा सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही बेलगड़िया में हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बलियापुर अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, जेआरडीए के पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत बीसीसीएल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *