

बलियापुर की खबरें:-
बिजली तार गिरने से अंधेरे में डूबा बलियापुर बाजार
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): विद्युत ट्रांसफार्मर से खींची गई बिजली तार के टूट जाने से बलियापुर बाजार के अधिकांश हिस्सों एवं बनिया टोला शनिवार की रात से अंधेरे में डूबा रहा। रविवार सुबह तार मरम्मत के बाद बिजली बहाल हो सकी। रात भर बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर बलियापुर पतलाबाड़ी रोड पर रविवार की सुबह सड़क किनारे स्थित बिजली पोल को एक भारी वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और सिंघियाटांड़ व अगल-बगल इलाके में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ ग ई। घंटो बाद क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मती के पश्चात बिजली बहाल हो पाई।
——————————————-
महाअष्टमी को भक्ति जगारण, विजयादशमी को रावण दहन
बलियापुर: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बलियापुर की बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष धिरजू महतो ने की। बैठक में दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। महाअष्टमी की रात भक्ति जागरण तथा विजयदशमी के मौके पर रावण दहन करने पर सहमति बनी। मौके पर आकाश रजक, रुपेश भंडारी, राजेश प्रमाणिक, कमल भंडारी, बाबूलाल धीवर, सिनो धीवर, आशीष महतो, अंकुर महतो, अमित मंडल, राजा, चंदन आदि थे।
