

हिंदी देश की एकता और संस्कृति की पहचान है: अनिल कुमार सिन्हा,
बस्ताकोला क्षेत्रीय क्लब में कवि सम्मेलन 20 सितंबर को
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): बीसीसीएल के बास्ताकोला क्षेत्रीय क्लब में रविवार को हिंदी दिवस के अवसर पर राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। महाप्रबंधक ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी हमारे देश की एकता और संस्कृति की पहचान है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने दैनिक कार्यों में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करें ताकि राजभाषा का वास्तविक विकास संभव हो सके। महाप्रबंधक ने 20 सितंबर को क्षेत्रीय क्लब में क्षेत्रीय स्तर पर कवि सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की। कार्यक्रम में बस्ताकोला क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक टुनेश्वर पासवान, क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन) सम्भ्रान्त पांडेय, क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रशासन) मनोरंजन कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी कमलाकांत सिंह एवं देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे l
