

पारिवारिक कलह से आहत होकर वृद्धा ने लगाई नदी में छलांग, स्थानीय युवकों की सुझ- बुझ से बची जान
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पारिवारिक विवाद से आहत एक वृद्धा ने शनिवार को बराकर नदी में कूदकर जल समाधि लेने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय युवकों की सूझबूझ और साहस से उसकी जान बच गई।
निमियाघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली यह महिला सुबह से बराकर पानी टंकी के पास बैठी थी। दोपहर में वह नदी किनारे पहुंची और भगवान को स्मरण कर नदी को प्रणाम करने के बाद तेज धारा में कूद गई।
उसे डूबता देख ग्रामीण गोबिंद सिंह और रशिक लाल ने दौड़ लगाई और काफी दूर जाकर उसे नदी से बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों ने महिला को भोजन कराया और शाम को मुखिया पति सुभाष बरनवाल को घटना की सूचना दी।
बाद में पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार सहित जनप्रतिनिधियों के सहयोग से महिला को इलाज के लिए एंबुलेंस से डुमरी भेजा गया।
जानकारी के अनुसार महिला का पति अब जीवित नहीं है और उसकी पांच बेटियां हैं। बेटियों के साथ विवाद के चलते वह घर छोड़कर निकल गई थी और आहत होकर नदी में कूद गई थी।
