

भाकपा माले ने फूंका डीजीएमएस डायरेक्टर का पुतला
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): कतरास के कुम्हार पट्टी एवं मुंडा धौड़ा में हुई भू धंसान के लिए खान सुरक्षा महानिदेशालय को जिम्मेदार ठहराते हुए भाकपा-माले ने शनिवार को कतरास थाना चौक पर डीजीएमएस के डायरेक्टर का पुतला जलाया। इसके पहले पार्टी कार्यालय से पुतले के साथ कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि बीसीसीएल और डीजीएमएस की मिलीभगत से घटनाएं घट रही है। प्रभावितों को यथाशीघ्र सुरक्षित जगह बसाने की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि ऎसा नहीं होने तक कांटापहाड़ी पैंच का काम चालू होने नहीं देंगे। कतरास शाखा सचिव लखन भुइयां, सचिव भैरवनाथ महतो, देवनंदन महतो, सुनील कुमार महतो, ठाकुर महतो, मानिक महतो, चंदन महतो, कपूर पंडित, शिव पंडित, महेंद्र पंडित, टिंकू पंडित, चेतू साव, अर्जुन पंडित, श्रृष्टिधर महतो, कार्तिक महतो, बबलू गांजू, साहब सोरेन, लकी बेसरा, हेमंत महतो, आकाशदीप महतो, लक्ष्मी देवी, पुरलिया देवी, सीता देवी, तारा देवी आदि शामिल हुए।
