

संक्षिप्त खबरें:-
कल तीनों शिफ्ट में रहेंगे जेनरल व गायनी में चिकित्सक
डीजे न्यूज, धनबाद: सदर अस्पताल में रविवार को तीन शिफ्ट में जेनरल व गायनी में चिकित्सक रहेंगे। गायनी इमर्जेंसी में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक डॉक्टर विश्व भारती, दोपहर 2:00 बजे से रात 8:00 तक डॉक्टर संध्या तिवारी तथा रात 8:00 बजे से सोमवार सुबह 8:00 बजे तक डॉक्टर सुमन रहेंगे।
जेनरल इमर्जेंसी में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक डॉक्टर नीलम बाला, दोपहर 3:00 बजे से रात 9:00 बजे तक डॉक्टर पीपी पांडेय तथा रात 9:00 बजे से सोमवार सुबह 9:00 बजे तक डॉक्टर मासूम आलम रहेंगे।
———————————————–
घर के बाहर से बाइक चोरी
झरिया: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी मस्जिद के समीप के रहने वाले जीशान अली के घर के पास से उसकी बाइक चोरी हो ग ई। शुक्रवार रात हुई घटना के बाद जीशान ने शनिवार को थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। भुक्तभोगी जीशान ने कहा कि रोज की तरह वह अपनी मोटरसाइकिल को घर के पास खड़ा किया था। रात एक बजे जब वह बाथरूम गया तो मोटरसाइकिल ठीक ठाक था। चोरों ने इसके बाद घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए क्षेत्र की सीसीटीवी खंगाल रही है।
