

सकुशल निकाला गया कन्वेयर बेल्ट में फंसे मजदूर को,
बोकारो से मंगवाया गया एयर लिफ्ट उपकरण,
न्यू मधुबन वाशरी का मामला
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीसीसीएल के ब्लाक दो क्षेत्र के न्यू मधुबन कोलवाशरी में शुक्रवार देर रात एक नंबर साइलो ढह गया था। घटना के बाद मजदूर फंस ग ए थे। मजदूर को निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया गया। बचाव कार्य में मदद के लिए बोकारो स्टील से एयर लिफ्ट उपकरण (किरान) मंगाया गया। वहीं ड्रोन कैमरे की मदद से श्रमिक की स्थिति पर लगातार नज़र रखी गई। अंततः श्रमिक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। कर्मी को चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल भेजा गया।
विधायक ने लिया जायजा
घटना के बाद बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी मौके पर पहुँचे। विधायक ने कंपनी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए नाराज़गी जताई। उन्होंने दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं ब्लॉक-2 महाप्रबंधक कुमार रंजीव ने बताया कि न्यू मधुबन वाशरी में 2023 में उत्पादन शुरू हुआ था। हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वाशरी बंद होने से उत्पादन प्रभावित होगा, जिसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। महाप्रबंधक ने रेस्क्यू में सहयोग करने वाले सभी पक्षों का आभार जताया।
इस हादसे ने वाशरी निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि महज दो साल के भीतर करोड़ों की लागत से बनी संरचना ढह गई। इसको लेकर स्थानीय मजदूर संगठनों और जनप्रतिनिधियों में गहरी नाराज़गी है।
