



लाॅ कॉलेज पहुंचे गवर्निंग काउंसिल सदस्य,

छात्रों हित में उठाए जाने वाले कदमों पर हुई चर्चा
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद बार एसोसिएशन के गवर्निंग काउंसिल सदस्य अधिवक्ता जय शंकर (जय सिंह) शनिवार को लॉ कॉलेज पहुँचे। उन्होंने प्राचार्य कमल किशोर एवं प्रोफेसर जितेन्द्र राय से आशीर्वाद प्राप्त किया। कॉलेज के कई कर्मियों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने लॉ छात्रों और नव अधिवक्ताओं के हित में संभावित पहलों पर विस्तृत चर्चा की। विशेष रूप से इस पर विचार हुआ कि विद्यार्थियों के लिए क्या बेहतर पहल की जा सकती है। लॉ पास करने के बाद बार एसोसिएशन के सदस्य बनने वाले नव अधिवक्ताओं के लिए क्या उपयोगी और ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।
प्राचार्य ने याद दिलाते हुए कहा कि “छात्र जीवन में मैंने भी कॉलेज में छात्र प्रतिनिधि के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया था और आगे भी विद्यार्थियों व युवा अधिवक्ताओं के हित में लगातार प्रयास करते रहेंगे।
मौके पर अधिवक्ता अरुण कुमार महतो एवं अधिवक्ता संजय मुर्मू, कॉलेज कर्मी प्रेम सिंह, अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।
