Advertisements




20 यूनिट रक्त संग्रहित
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): आरएसपी कॉलेज बेलगड़िया में शनिवार को एनएसएस इकाई एवं एशियन द्वारिका दास जालान अस्पताल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। जालान अस्पताल के डॉ एन एन सिंह एव प्रशासक बलवीर कुमार ने कालेज के प्राचार्य डॉक्टर निलेश कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्राचार्य ने रक्तदान करने वाले प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। शिविर में कॉलेज के डॉक्टर एसएस मुंडा, प्रोफेसर रमेश सरदार, प्रोफेसर रजनी बारा, प्रोफेसर कमरुद्दीन मियां, डॉक्टर उपेंद्र कुमार, डॉ एसके प्रसाद, प्रोफेसर एतवा टूटी, मनोज सिंह थे।

