Advertisements




विद्यार्थी समाज की रीढ़ है: विधायक शत्रुघ्न
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): डी.ए.वी. + 2 उच्च विद्यालय कतरासगढ़ में शनिवार को शिक्षक- अभिभावकों की त्रैमासिक बैठक हुई।
विद्यालय सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि विद्यार्थी समाज की रीढ़ है। उनकी ऊर्जा और सोच समाज में सकारात्मक योगदान दे यह सुनिश्चित कराना हम सबों की जिम्मेवारी है। शिक्षा विभाग की इस दूरदर्शी एवं सार्थक पहल के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। विद्यालय प्रबंध समिति ने अभिभावकों की समस्या, सलाह, अपेक्षा को सुना और गंभीरतापूर्वक विचार करने का भरोसा दिया।
अध्यक्षता प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश राम गुप्ता ने की। विद्यालय के प्रधान अरविंद कुमार झा, प्रबंध समिति के सचिव मनोज खेमका, प्रदीप पांडे, उदय वर्मा आदि उपस्थित थे।


