Advertisements




गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक-अभिभावकों के बीच समन्वय जरूरी: अभिषेक झा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ादाहा शनिवार को शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने कहा कि स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच निरंतर समन्वय आवश्यक है। अभिभावक भी अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें ताकि बच्चे पढ़ाई से दूर ना हो सके। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रीना कुमारी, बीपीओ राकेश कुमार प्रसाद, सीआरपी संजय कुमार महतो, नारायण पंडित, प्रधान शिक्षक उमेश चंद्र मेहता, मंजय प्रमाणिक, विष्णु कुमार महतो, पूनम कुमारी, विनीता वाला, परेश योगी आदि थे।

