



जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया गोविंदपुर रिसोर्स रूम का निरीक्षण,

कार्यस्थल से गायब मिले फिजियोथैरेपिस्ट, व्यवस्थित नहीं मिली सामग्री
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद): जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने शुक्रवार को रिसोर्स रूम गोविंदपुर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में रूपा चक्रवर्ती की उपस्थिति पाई गई । वह एक बच्चे की थेरेपी कर रही थी। रिसोर्स रूम की सामग्री व्यवस्थित नहीं मिली। फिजियोथैरेपिस्ट मोहम्मद मुस्तफा अंसारी रिसोर्स रूप से अनुपस्थित पाए ग ए। उनके संबंध में पूछे जाने पर कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दो दिनों के अंदर रिसोर्स रूम को संपूर्ण रूप से व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। साथ ही बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से बनाए रखने के लिए विभागीय निदेश के अनुरूप कार्य संपादित करने को कहा ताकि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को लाभ मिल सके।
