

























































नए रूप रंग में नजर आएंगे जिले के पंचायत भवन
डीजे न्यूज, धनबाद: अब न ए रूप रंग में नजर आएंगे जिले के पंचायत सचिवालय। डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 256 पंचायत भवनों का मरम्मती कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी पंचायत भवन को आइडियल पंचायत भवन बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत पंचायत भवनों में बिजली, पानी, शौचालय, पर्याप्त फर्नीचर, पूरे परिसर में रोशनी की व्यवस्था, दुरुस्त दरवाजे एवं खिड़की, वायरिंग, रंग रोगन, ड्रेनेज सिस्टम सहित पंचायत भवन को सुदृढ़ करने के लिए कार्य किया जा रहा है।
योजना के तहत बाघमारा के 61, बलियापुर के 23, धनबाद 12, एग्यारकुंड 20, गोविंदपुर 39, कलियासोल 20, निरसा 27, पूर्वी टुंडी के 9, तोपचांची के 28 एवं टुंडी प्रखंड के 17 सहित 256 पंचायत भवनों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। इसमें कुछ पंचायत भवन में कार्य पूरा हो गया है और अन्य पंचायत भवन में कार्य प्रगति पर है।




