बेलगाड़िया में फेज 2 एवं 3 में नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का हुआ आवंटन, रोजगार तथा स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में किया जा रहा कार्य : उपायुक्त

Advertisements

बेलगाड़िया में फेज 2 एवं 3 में नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का हुआ आवंटन,

रोजगार तथा स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में किया जा रहा कार्य : उपायुक्त
डीजे न्यूज, धनबाद: बेलगाड़िया में फेज 2 एवं 3 में नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का आवंटन गुरुवार को करवाया गया। दोनों फेज में कुल 51 आवेदनकर्ता ने भाग लिया। विस्थापित परिवारों के लिए फेज 2 एवं 3 में 13- 13 दुकान आरक्षित थीं। उपायुक्त सह प्रबंध निदेशक झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार आदित्य रंजन के निदेश पर आवंटन कराया गया।  लॉटरी प्रक्रिया अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार एवं मैजिस्ट्रेट लाल बाल किशोर शहदेव की देखरेख में निष्पादित किया गया। दोनों फेजों में लॉटरी द्वारा 13-13 दुकानों के आवंटन के पश्चात बचे लोगों का लॉटरी प्रतीक्षा सूची भी बनाई गई है। हर फेज में कुल 20 दुकानें हैं, जिसमें 4 मूल रैयतों के लिए आरक्षित है। आवेदन नहीं प्राप्त होने के कारण तत्काल आरक्षित दुकानों का आवंटन नहीं किया गया है। परन्तु इसके लिए पुनः आवेदन आमंत्रित किए जायेंगें। इसके अतिरिक्त हर फेज में एक दुकान पीडीएस और 2 दुकान जे एस एलपीएस के बेलगड़िया के महिला एस एचजी के लिए भी रखे गए हैं।
आवंटन समिति के सदस्य अंचलाधिकारी बलियापुर मुरारी नायक , प्रभारी पदाधिकारी जरेडा प्रसून कौशिक , वरीय प्रबंधक वित्त अजय भारतीय, प्रबंधन जरेडा रमेश कुमार महतो  मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top