

जलापूर्ति संबंधी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: नगर आयुक्त कार्यालय में गुरुवार को हुई आकस्मिक बैठक में भुदा, महावीर नगर, सरायढेला, पांडरपाला एवं भुली इलाकों में व्याप्त जलापूर्ति संबंधी समस्याओं पर चर्चा की ग ई। अध्यक्षता नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने की।
बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता, नगर निगम के अभियंता व पदाधिकारीगण तथा ओएंडएम एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त ने जलापूर्ति समस्या को अत्यंत गंभीरता से लिया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता ने अवगत कराया कि मैथन जलापूर्ति योजना से जल आपूर्ति में बारंबार विद्युत अवरोध (डीवीसी से आपूर्ति बाधित होने के कारण) उत्पन्न हो रही थी, जिससे जलापूर्ति प्रभावित हुई। हालांकि, विगत दिवस से स्थिति में सुधार दर्ज किया गया है।
भुदा क्षेत्र में जल संकट के संबंध में एजेंसी व अभियंताओं ने बताया कि बेकारबांध के समीप स्थित वाल्व का विनियमन किया गया है, जिससे आपूर्ति में कल से सुधार होने की संभावना है। निगम के पाइपलाइन निरीक्षक स्थल पर सतत निगरानी कर रहे हैं।
नगर आयुक्त ने ओएंडएम एजेंसी को वितरण स्तर पर प्राप्त प्रत्येक शिकायत का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि नगर क्षेत्र में सभी अवैध जल कनेक्शन तत्काल विच्छेदित किए जाएँगे तथा पाइपलाइन से जुड़ी अवैध मोटर जब्त की जाएगी। दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
रेलवे को आपूर्ति बजट करने के संबंध में नगर आयुक्त ने वरिष्ठ मंडलीय अभियंता, रेलवे से दूरभाष पर वार्ता की। दोनों अधिकारियों के बीच सौहार्दपूर्ण संवाद हुआ तथा कल अपराह्न संयुक्त बैठक कर विषय पर ठोस समाधान खोजने का निर्णय लिया गया।
धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना के संचालन एवं अनुरक्षण कार्यों की जिम्मेदारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पर निहित है। विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वे जन शिकायतों के निवारण को उच्चतम प्राथमिकता दें।
