डुमरी उप चुनाव के दूसरे चरण के प्रशिक्षण में 21 कर्मी अनुपस्थित

0

डुमरी उप चुनाव के दूसरे चरण के प्रशिक्षण में 21 कर्मी अनुपस्थित

मतदान दल के कर्मियों का प्रशिक्षण सर जे.सी.बोस बालिका उच्च विद्यालय एवं प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित

डीजे न्यूज, गिरिडीह : डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के दो प्रशिक्षण केंद्रों क्रमशः सर जे.सी.बोस बालिका उच्च विद्यालय एवं प्लस टू उच्च विद्यालय में मतदान दल के कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कुल 1640 मतदान कर्मियों में से 1619 कर्मी उपस्थिति एवं 21 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर दोनों पालियों में सामान्य प्रेक्षक महोदय , प्रोबेशनर आईएएस ऑफिसर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षण कक्ष में संचालित प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया गयाl प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह में भी अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का अनुश्रवण किया गया। प्रशिक्षण में मतदान से पूर्व मतदान के दौरान एवं मतदान के समाप्ति पश्चात की जाने वाली चुनाव प्रक्रिया के बारे में मतदान में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भरने का तरीका भी बताया गया। सभी मतदान अधिकारियों को evm …cu bu एवं vvpat को संयोजन कर मॉक पोल करने एवं साथ ही साथ प्रपत्र भरने का हैंड्स ऑन ऑन ट्रेनिंग दिया गया। मॉक पोल के समाप्ति के बाद एक्चुअल वोटिंग में प्रयुक्त करने हेतु मॉक पोल के दौरान दिए गए वोट को को क्लियर करने एवं vvpat स्लिप निकालकर स्लिप के पीछे मॉक पोल का मोहर लगाना एवं उसे सील करने की जानकारी दी गई। पीठासीन अधिकारी के लिए पांच प्रपत्र पीठासीन की डायरी एवं रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा प्रपत्र 17 ग का डमी प्रपत्र सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं P1 को उपलब्ध कराते हुए उसे भरने का अभ्यास भी कराया गया।मॉक पोल के दौरान एवं वास्तविक मतदान के दौरान एवं में खराबी आने पर रिप्लेसमेंट करने के बारे में एवं उससे संबंधित प्रपत्र भरने के बारे में भी बताया गया। मतदाता सूची में सप्लीमेंट्री लिस्ट जिसमें परिवर्धित सूची विलोपित सूची ASD लिस्ट आदि के बारे में भी बताया गया। टेंडर वोट चैलेंज वोट तथा टेस्ट वोट के बारे में भी जानकारी दी गई एवं वैसी परिस्थितियों में मतदान अधिकारियों को क्या करना चाहिए यह बताया गया। पिंक बूथ के लिए नियुक्त महिला मतदान कर्मियों को द्वितीय पाली में एवं चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया ।

मौके पर मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार राय, संजीव कुमार, परमानंद महतो, आदित्य झा, सलीम अंसारी, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, विजेंद्र सेठ आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *