गोविंदपुर में ट्यूशन पढ़कर लौट रहे छात्र को रिवॉल्वर सटाकर पिता समेत गोली मारने की धमकी

Advertisements

गोविंदपुर में ट्यूशन पढ़कर लौट रहे छात्र को रिवॉल्वर सटाकर पिता समेत गोली मारने की धमकी
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर थाना अंतर्गत लाहरडीह गांव निवासी शफीक अंसारी ने गोविंदपुर के थाना प्रभारी को आवेदन देकर शिकायत की है कि दो अज्ञात लोगों ने उसके 16 वर्षीय पुत्र शमशाद अंसारी के पेट में रिवाल्वर सटाकर जान मारने की धमकी दी। आवेदन में शफीक ने कहा है कि उसका पुत्र शमशाद बुधवार की शाम करीब 6.15 बजे ट्यूशन पढ़कर बाइक से गोविंदपुर से घर लौट रहा था। इसी क्रम में बरियो स्थित खुदिया पुल के निकट दो नकाबपोश व्यक्तियों ने बाइक रोककर उसके पुत्र के पेट में रिवाल्वर सटाकर धमकी दी कि आज के बाद तुम या तेरा पिता मिल गया तो गोली मार दूंगा। दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने पुत्र के साथ गाली-गलौज भी की। दोनों सफेद रंग की सफारी गाड़ी के बाहर खड़े थे। सफारी पर अंग्रेजी में स्ट्रीम लिखा हुआ था। नंबर प्लेट को मोड़ दिया गया था। मुंह ढंका होने के कारण शमशाद दोनों को पहचान नहीं पाया। दोनों टोपी पहने हुए थे। शफीक ने पुलिस इंस्पेक्टर से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top