भाजपा ने गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय पर किया आक्रोश प्रदर्शन

Advertisements

भाजपा ने गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय पर किया आक्रोश प्रदर्शन

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद :

गोविंदपुर पूर्वी, पश्चिमी एवं बरवाअड्डा मंडल भाजपा ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश प्रदर्शन किया। रतनपुर से भाजपाई गाजा बाजा के साथ जुलूस के रूप में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। सभा मे कार्यक्रम प्रभारी धर्मजीत सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार सभी मोर्चा पर फेल है। आदिवासी अस्मिता के साथ खिलवाड किया जा रहा है। अंचल प्रखंड कार्यालय लूट का अड्डा बन गया है । गोविंदपुर अंचल कार्यालय में बिना चढ़ावा का जनता का कोई काम नहीं होता है ।

सूर्या हांसदा फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने एवं रिम्स टू में जबरन जमीन अधिग्रहण बंद करने की मांग की. जिला उपाध्यक्ष मोहन कुंभकार ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जनता की लुटेरे सरकार है इस सरकार में जनता का कोई भी काम रिश्वत दिए बिना नही होता। राज्यपाल के नाम का मांग पत्र बीडीओ को सौपा गया। अध्यक्षता पूर्वी अध्यक्ष तालेश्वर साव, संचालन बरवाअड्डा अध्यक्ष सुजीत चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन पश्चिमी अध्यक्ष दिनेश मंडल ने किया। सभा को राजेश चौधरी, रतिरंजन गिरि, बलराम साव, ओमप्रकाश बजाज, नवल किशोर चौधरी, अमर मंडल, सुबोध सिंह, शंकर महतो, कृटिभूषण रुज, राजकिशोर महतो, विश्वनाथ पाल, टेकलाल महतो, बमबम साव, खगेन चौधरी, गोविंद राय, अरूण दसौंधी, पशुपतिनाथ मंडल, सुधाकर शर्मा, शिवप्रसाद पांडेय, अनिल दास, मदन महतो, हीरेन मंडल, हरेन चौधरी, सीताराम कुंभकार, मिथिलेश दास, संजय महथा, प्रदीप विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, कार्तिक मिश्रा आदि ने सम्बोधित किया ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top