स्टेट रिव्यू मिशन टीम ने टुंडी सीएचसी का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

Advertisements

स्टेट रिव्यू मिशन टीम ने टुंडी सीएचसी का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

 

एनएचएम कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और प्रगति की जांच, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

डीजे न्यूज, टुंडी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत सभी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण करने को लेकर स्टेट रिव्यू मिशन (SRM) टीम के सदस्य रितेश कुमार, रंजीत कुमार, आरबीएसके कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार, स्टेट ऑडिटर मनोज महतो व अन्य ने गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में टीम के सदस्यों ने कार्यालय, ओपीडी, लेबर रूम, ओटी आदि का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टीम ने एनएचएम अंतर्गत चल रहे सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से क्रियान्वयन, एसआरएम टीम द्वारा पिछले बार भ्रमण के दौरान तैयार किए गए कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा, मानव संसाधन की अद्यतन स्थिति, भवन की स्थिति, जिला स्तर पर स्वास्थ्य संबंधित सभी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की समीक्षा के साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली।

इस दौरान मुख्य रूप से चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर श्रवण कुमार, टीकाकरण पदाधिकारी डॉ अभिषेक मुखर्जी, डॉ विजय वर्मा, बीपीएम सतीश कुमार व अन्य मौजूद थे। टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जरूरी सुझाव भी दिए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top