पूर्वी टुंडी में घोर बिजली संकट, दिनभर रही बिजली गुल

Advertisements

पूर्वी टुंडी में घोर बिजली संकट, दिनभर रही बिजली गुल

12 घंटे बीतने के बावजूद नहीं आई बिजली, लोगों में आक्रोश

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी : पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को दिन भर घोर बिजली संकट छाया रहा। सुबह लगभग 6 बजे बिजली कट गई जिसके बाद दिनभर लोग बिजली का इंतजार करते रहे लेकिन बिजली नहीं आई। शाम के 5 बजे के बाद मात्र कुछ मिनट के लिए बिजली आई लेकिन फिर कट गई। काफी लम्बे समय तक बिजली आपूर्ति बंद रहने व अनियमित बिजली आपूर्ति से पूरे पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के लगभग 100 गांवों में घोर बिजली संकट उत्पन्न हो गया है।

 

बिजली विभाग के मेनटेनेंस कर्मियों से पता चला कि रघुनाथपुर सबस्टेशन के चार्जर में खराबी है जो कंपनी के मिस्त्री आने के बाद ही ठीक होगा जबकि बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि कांड्रा में 33 हजार का जम्फर स्वीच खराब था जिसकी मरम्मती के लिए बिजली काटी गई थी जिसे ठीक कर लिया गया है लेकिन कांड्रा से बोरियो तक कहीं फॉल्ट है जिससे बिजली होल्ड नहीं कर रही है।

 

इधर शाम सात बजे तक बारह घंटे बीत जाने के बावजूद बिजली आपूर्ति चालू नहीं हो पाई थी। पूरे प्रखंड में घोर अंधेरा छाया हुआ है। स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है और जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top