

अवैध खनन व कोयला चोरी को रोकने के लिए सुरक्षा गार्डों ने किया फ्लैग मार्च
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): अवैध कोयला चोरी व खनन तथा खदानों में अनाधिकृत प्रवेश वर्जित का संदेश देने के उद्देश्य से गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च में बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र के लगभग 40 विभागीय सुरक्षा गार्ड शामिल हुए। शुरुआत बस्ताकोला क्लब से हुई और पासवान बस्ती, बीओसीपी आउटसोर्सिंग कैंप, कोयला डंप, बेरा, सहाना पहाड़ी, घनुडीह चेक पोस्ट होते हुए चाँदमारी सेक्शन में सम्पन्न हुआ। फ्लैग मार्च के जरिए यह संदेश दिया गया कि सुरक्षा व्यवस्था सख्त है और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए विभाग सजग है।
जीएम (सिक्योरिटी), बीसीसीएल, कुरैशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने सुरक्षा गार्डों को धन्यवाद दिया और प्रेरित किया कि वे और अधिक उत्साह के साथ कोयला चोरी तथा अवैध खनन पर अंकुश लगाने का कार्य करें।
मौके पर अपर महाप्रबंधक टी पासवान, सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार, नोडल अधिकारी एके झा, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशासन मनोरंजन कुमार सिंह आदि थे।
