

बलियापुर की खबरें:
पेटी ठेकेदारों ने रोकी पानी की आपूर्ति, बकाया राशि के भुगतान की कर रहे हैं मांग
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के संवेदक श्रीराम ईपीसी कंपनी के अधीन कार्यरत ठेकेदार एवं जेसीबी मालिकों ने शीतलपुर स्थित पंप हाउस से पानी की आपूर्ति बंद कर दी है। परिणामस्वरूप इलाके में जलापूर्ति ठप है। टेकेदार व जेसीबी मालिकों ने संवेदक द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगा रहे थे। जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही है। बताया जाता है कि योजना के निर्माण कार्य के दौरान संवेदक द्वारा पेटी कांट्रैक्टरों से काम करवाया गया था। काम के बदले में राशि का भुगतान नहीं किया गया। संवेदक को बार-बार कहे जाने के बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने से पेटी ठेकेदारों ने जलापूर्ति का कार्य रोक दिया है। तीन दिनों से फेस 1 में जलापूर्ति बाधित है। इस संबंध में पूछे जाने पर पीएचईडी विभाग के जूनियर इंजीनियर लखीराम मांझी ने कहा कि बकाया राशि की मांग को लेकर ठेकेदार के लोग पंप हाउस पर जमे हुए हैं। श्रीराम ईपीसी कंपनी से बकाए का भुगतान जल्द कराने हेतु दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
—————————————-
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
बलियापुर: आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गुरुवार को बलियापुर प्रखंड कार्यालय सभागार में हुआ। ट्रेनर पीएचईडी विभाग के जूनियर इंजीनियर लखीराम मांझी एवं महावीर गोराय ने अभियान के संबंध में विशेष जानकारियां लोगों को दी। चयनित आदिवासी गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को दिलाने की दिशा में कार्य करने को कहा। इस दौरान क्षेत्र के चयनित आदिवासी गांव की सूची भी दी ग ई। मौके पर आदित्य प्रसाद मिर्धा, मोहन प्रसाद, राजेश कुमार साहू, संजय कुमार गुप्ता, मुखिया सुनीता मलिक के अलावे सभी पंचायत के मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया कार्यकर्ता आदि थे।
