

राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद में हुई पीटीएम बैठक, शिक्षा की गुणवत्ता पर मंथन
अभिभावकों ने जताई संतुष्टि, शिक्षकों की संख्या कम होने की समस्या भी आई सामने
डीजे न्यूज, पलामू : राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद, पलामू में गुरुवार को प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद की अध्यक्षता में पैरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उपलब्ध संसाधनों पर खुलकर चर्चा हुई। प्रधानाध्यापक ने बताया कि आज बच्चों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की संख्या अपर्याप्त है, फलतः इसका असर शिक्षण कार्य पर पड़ रहा है। इसके बावजूद क्लास संयुक्त कर पढ़ाया जा रहा है।
प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद ने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को ड्रेस उपलब्ध करा दिया गया है, ड्रेस में बच्चों को स्कूल भेजें ताकि बच्चों में समानता का भाव विकास हो, आपस में हीन भावना नहीं पनपे, यही लोकप्रिय सरकार की दृढ़ संकल्प भी है।
अभिभावकों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
अभिभावक अर्जुन प्रजापति ने स्पष्ट कहा कि मेरा लड़का अमित प्रकाश वर्ग आठ में है, विद्यालय की पढ़ाई से संतुष्ट हैं और ट्यूशन की जरूरत नहीं है। किरण देवी जिनका लड़का आकाश है, ने कहा कि बच्चों को गृहकार्य अवश्य दिया जाये, श्रुतिलेख कराया जाये ताकि भाषा पर पकड़ अच्छी हो। बैठक में महिलाओं की संख्या अप्रत्याशित रूप से ज्यादा थी, सबके सुझाव को नोट कर भविष्य में लागू करने की प्रतिबद्धता जताई गई।
बैठक में अभिभावकों में नसीरुद्दीन खां, अरविंद यादव, अर्जुन प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति, मालती देवी, किरण देवी, ममता देवी, मालती देवी, सुनीता देवी, गीता देवी, नीलम देवी, नीलू देवी सहित दर्जनों अभिभावकों की उपस्थिति थी। बतौर शिक्षक प्रतिनिधि मुहम्मद जुबैर अंसारी उपस्थित थे।
