टुंडी, निरसा और सिंदरी में बाबूलाल की संकल्प सभा की तैयारी में ग्रामीण जिला भाजपा ने झोंकी ताकत
टुंडी, निरसा और सिंदरी में बाबूलाल की संकल्प सभा की तैयारी में ग्रामीण जिला भाजपा ने झोंकी ताकत
प्रमंडलीय संयोजक गणेश मिश्रा और जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद :
आगामी सताइस अगस्त को टुंडी विधानसभा क्षेत्र के टुंडी उच्च विद्यालय मैदान में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा व सभा
की सफलता को लेकर धनबाद ग्रामीण जिला भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला उपाध्यक्ष नन्दलाल अग्रवाल के गोविंदपुर स्थित कार्यालय में हुई । बैठक में विशेष रूप से संकल्प यात्रा के छठे चरण के प्रमंडलीय संयोजक गणेश मिश्रा उपस्थित थे। बैठक में आगामी 26 सितंबर को निरसा एवं सिंदरी विधानसभा में होने वाली संकल्प सभा की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह संकल्प यात्रा के संयोजक गणेश मिश्रा ने कहा कि संकल्प सभा ऐतिहासिक होगी । प्रथम चरण की संकल्प सभा में जिस तरह से लोगों का समर्थन बाबूलाल मरांडी को मिल रहा है, वह अतुलनीय है। टुंडी, निरसा ओर सिंदरी की सभा भी भव्य और व्यापक हो, इसकी तैयारी में सभी लोग लग जाएं। जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने व्यवस्था सम्बंधी बीस लोगों की अलग अलग जिला टोली का गठन किया। उन्होंने कहा कि टुंडी की संकल्प सभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, जनता की भीड़ होगी। इससे पूर्व सताइस अगस्त को दिन एक बजे करमदहा पुल पर बाबूलाल मरांडी का भव्य स्वागत किया जायेगा। पूरे क्षेत्र को झंडा, पोस्टर एवं बैनरों से पाट दिया जायेगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, घनश्याम ग्रोवर, सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी, महामंत्री दिनेश सिंह, निताय रजवार, जिला मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, अमर मंडल, संजय महतो, दिनेश मंडल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बम्पी चक्रवर्ती, ओमप्रकाश बजाज, विजय रवानी, सुरजीत चंद्रा, फूलचंद मंडल, तालेश्वर साव, राजकिशोर महतो आदि उपस्थित थे ।