


उपायुक्त ने बारहवीं की टॉपर छात्राओं को किया पुरस्कृत
गिरिडीह के होनहारों ने लहराया परचम, राज्य स्तर पर मारी बाजी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने गुरुवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में इस वर्ष 12वीं (सीबीएसई और जैक) बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। उपायुक्त ने कहा कि इन छात्राओं की सफलता पूरे राज्य और जिले के लिए गौरव का विषय है, जो अन्य विद्यार्थियों को भी मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
राज्य स्तरीय टॉपर को मिला एक लाख का चेक और अन्य पुरस्कार
उपायुक्त ने झारखंड बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर (3rd रैंक, 12वीं, आर्ट्स 93.2%) कुमारी रितंभरा को एक लाख रुपए का चेक, एक मोबाइल फोन, लैपटॉप और बैग के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सीबीएसई बोर्ड (कक्षा 12वीं) में सेकंड टॉपर (आर्ट्स, 95.4%) श्रेया पाण्डेय एवं थर्ड टॉपर (आर्ट्स, 94.6%) लक्ष्मी कुमारी को लैपटॉप और बैग के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया।
मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता : उपायुक्त
उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि आपकी इस उपलब्धि से न केवल आपको बल्कि आपके परिवार, विद्यालय और पूरे जिले को गर्व है। यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायक है। मैं आपको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए इसी तरह निरंतर प्रयासरत रहेंगी।
जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह में जैक एवं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
